नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Vivo एक बार फिर से कैमरा टेक्नोलॉजी में क्रांति लाने को तैयार है। कंपनी की अपकमिंग X300 सीरीज से जुड़ी कुछ बेहद अहम जानकारियां लीक हो चुकी हैं, जिनके अनुसार Vivo X300 Pro में ड्युअल 200MP कैमरा सेटअप और Dimensity 9500 चिपसेट जैसे पावरफुल फीचर्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि Vivo की X सीरीज हमेशा से कैमरा-सेंटरड प्रीमियम फोन के लिए रही है। ZEISS के साथ Vivo की पार्टनरशिप ने पहले भी X90 और X100 सीरीज को शानदार रिजल्ट्स दिए थे और इस बार उम्मीद है कि Vivo X300 Pro में यह पार्टनरशिप और मजबूत होगी। वहीं, इस बार AI-कैमरा ऑप्टिमाइजेशन, हाइपर नाइट मोड, और मल्टी-फ्रेम एनहांसमेंट जैसे फीचर्स को भी नए लेवल पर लाया जा सकता है। इन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo X300 सीरीज को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और यह Samsung के G...