नई दिल्ली, मार्च 10 -- बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स की बात हो तो चाइनीज टेक ब्रैंड Vivo का नाम जरूर आता है। कंपनी का सबसे एडवांस्ड कैमरा फोन Vivo X200 Pro 5G ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart से इस डिवाइस को सीधे 7000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। आइए आपको इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। Vivo X200 Pro 5G सबसे पावरफुल वीवो कैमरा डिवाइस है और इसमें 200MP कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के जरिए DSLR लेवल की फोटोग्राफी की जा सकती है। इस फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है और फ्लैगशिप एक्सपीरियंस मिलता है। यह फोन प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा है और इसमें 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।   यह भी पढ़ें- नए कल...