नई दिल्ली, जनवरी 22 -- स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की सब-ब्रैंड Redmi ने ऑफीशियली कन्फर्म कर दिया है कि Redmi Note 15 Pro Series भारत में 29 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जिससे फोन की उपलब्धता, डिजाइन और कई की-स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आ चुकी है। यह सीरीज भारत में Xiaomi India की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगी। Redmi Note 15 Pro 5G को कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है। फोन के रियर में स्क्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। यह स्मार्टफोन भारत में कम से कम दो कलर ऑप्शन- ब्राउन (गोल्डन फ्रेम के साथ) और ग्रे में लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें- Rs.10 हजार से कम में मिल रहे Samsung M07, Redmi A4 5G समेत ये दमदार स्मार्टफोन'Mas...