नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Samsung अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S के नए वैरिएंट के साथ फिर से तैयार है इस बार Galaxy S26 सीरिज के रूप में। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S26 Ultra में कंपनी अब तक का सबसे एडवांस्ड AI-फीचर, जबरदस्त कैमरा अपग्रेड और हाई-एंड परफॉर्मेंस देने जा रही है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सीरिज जनवरी-फरवरी 2026 के आसपास लॉन्च हो सकती है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि कंपनी ने लॉन्च टाइमलाइन में हल्की देरी की है। इस बार Samsung ने सिर्फ साइज या रैम-स्टोरेज अपग्रेड नहीं बल्कि चिपसेट और कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव करने की दिशा में कदम उठाया है। खास बात यह है कि लीक में बताया गया है कि Galaxy S26 Ultra में 200MP का मुख्य कैमरा, क्वाड कैमरा सेटअप, 6.9-इंच QHD OLED डिस्प्ले और संभवतः S-Pen सपोर्ट जैसे फीचर्स आ सक...