नई दिल्ली, मई 29 -- HONOR ने अपनी नई फ्लैगशिप HONOR 400 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसमें HONOR 400 और HONOR 400 Pro शामिल हैं। HONOR 400 सीरीज ने अपनी पिछली HONOR 200 सीरीज को रिप्लेस किया है और इसमें हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटोग्राफी, दमदार परफॉर्मेंस और AI-बेस्ड फीचर्स पर खास ध्यान दिया गया है। दोनों फोन्स प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट को टारगेट करते हैं और इनमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 7200mAh की विशाल बैटरी, और Snapdragon चिपसेट जैसे शानदार फीचर्स हैं। आइए इनके स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ऑफर्स की पूरी जानकारी दें। HONOR 400 और 400 Pro की कीमत, कलर वैरिएंट दोनों फोन्स HONOR की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेलर्स पर उपलब्ध हैं। HONOR 400 को Desert Gold, Tidal Blue, और Midnight Black रंगों में पेश किया गया है, जबकि HONOR 400 Pro L...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.