नई दिल्ली, मई 22 -- ऑनर ने दो नए फोन लॉन्च कर अपनी स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर दिया है। दरअसल, HONOR ने पेरिस में हुए इवेंट में वैश्विक बाजारों के लिए HONOR 400 और HONOR 400 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.55 इंच फ्लैट डिस्प्ले है जबकि प्रो मॉडल में 6.7 इंच डिस्प्ले है। दोनों ही फोन 5300mAh बैटरी के साथ आते हैं, लेकिन दोनों में फास्ट चार्जिंग स्पीड का अंतर है। दोनों ही फोन कई AI फीचर्स के साथ आते हैं, जिसमें एआई एडिटिंग, एआई इमेज टू वीडियो, एआई इरेजर, एआई आउटपेंटिंग, एआई इरेज पासर्स-बाय और एआई रिमूव रिफ्लेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड मैजिकओएस 9.0 पर चलते हैं, और कंपनी ने कहा है कि इन्हें 6 साल तक एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन फोन की कीमत और खासियत ...