नई दिल्ली, मई 21 -- वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को जल्द पेश करने वाला है। इसलिए यह फोन सुर्खियों में है। बता दें कि वनप्लस 14 को छोड़कर कंपनी ने सीधे 15 की ओर रुख किया है। OnePlus 15 के जनवरी 2026 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद के साथ, यह फोन पहले से ही चर्चा में है। चीन में इसका लॉन्च अक्टूबर 2025 में हो सकता है। लीक और अफवाहों ने इसके डिज़ाइन, कीमत और सब फीचर्स का खुलासा होना शुरू हो गया है। आइए वनप्लस 15 की डिटेल्स पर नजर डालें। OnePlus 15 के फीचर्स और स्पेक्स - डिज़ाइन और डिस्प्ले: टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, वनप्लस 15 में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जो फ्लैट डिज़ाइन के साथ आएगा, जो हाल के कर्व्ड स्क्रीन फ्लैगशिप्स से अलग है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा, जो वनप्लस 13 के 2K डिस्प्ले से थोड़ा कम ह...