नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Oppo Find X9 and Find X9 Pro Launched in India: Oppo ने अपनी लेटेस्ट प्रीमियम लाइनअप Find X9 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसमें दो मॉडल Find X9 और Find X9 Pro शामिल हैं। ये दोनों फोन सिर्फ परफॉर्मेंस में ही नहीं, बल्कि कैमरा एक्सपीरियंस, बैटरी लाइफ और डिजाइन में भी अपनी ताकत के साथ आते हैं। कंपनी ने X9 Pro में 200 मेगापिक्सल का Hasselblad-पावर्ड पेरिस्कोप लेंस दिया है, जो दूर के ऑब्जेक्ट्स को बेहद स्पष्टता से कैप्चर कर सकता है। वहीं स्टैंडर्ड X9 में तीन 50MP सेंसर हैं, जो वाइड और अल्ट्रा-वाइड दोनों प्रकार की फोटोग्राफी की जरूरतों को पूरा करते हैं। दोनों मॉडल में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस और कम पावर खपत का शानदार संतुलन देता है। डिस्प्ले की बात करें तो Pro वर्जन में 6.78-इंच का...