नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ओप्पो ने अपनी Reno 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस सीरीज में दो फोन- Oppo Reno 15 और Oppo Reno 15 Pro शामिल हैं। इन फोन की एंट्री अभी चीन में हुई है। सीरीज का बेस वेरिएंट 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2999 युआन (करीब 37 हजार रुपये) है। सीरीज का प्रो वेरिएंट भी 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 3699 युआन (करीब 46 हजार रुपये) है। रेनो 15 स्टारलाइट बो, ऑरोरा ब्लू, कैनीली ब्राउन और स्टारलाइट बो सॉन्ग यूकी कलर ऑप्शन में आता है। जबकि, रेनो 15 प्रो स्टारलाइट बो, हनी गोल्ड और कैनीली ब्राउन में लॉन्च हुआ है। इन दोनों फोन की सेल चीन में 21 नवंबर को शुरू होगी।रेनो 15 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन सीरीज के प्रो ...