नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- वीवो अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Vivo X300 को 2 दिसंबर को भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी की इस लेटेस्ट सीरीज में दो फोन- Vivo X300 और X300 Pro शामिल हैं। ये फोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं, तो इनके ज्यादातर फीचर और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। उम्मीद है कि भारत में ये फोन इन्हीं स्पेक्स के साथ एंट्री करेंगे। फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच टिपस्टर अभिषेक यादव ने दोनों फोन की कीमत को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। लीक के अनुसार फोन के 12जीबी + 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 75999 रुपये और 12जीबी + 512जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 81899 रुपये होगी। वहीं, फोन का 16जीबी + 512जीबी वेरिएंट 85999 रुपये का होगा। वीवो X300 प्रो की बात करें, तो यह फोन भारत में केवल सिंगल वेरिए...