नई दिल्ली, अगस्त 10 -- रियलमी का नया फोन आने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme GT 8 Pro है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Wang Wei ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन (रियलमी GT 8 सीरीज) अक्टूबर में एंट्री करेगा। इसी बीच एक टिपस्टर ने फोन के ऑफिशियल पोस्टर को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। शेयर किए गए फोन के चाइनीज पोस्टर में खास फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। पोस्टर के अनुसार रियलमी का यह फोन 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस से लैस होगा और इसकी बैटरी 7000mAh की होगी। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट देखने को मिलेगा। शेयर किए गए पोस्टर में बताया गया है कि फोन 2K रेजॉलूशन वाली स्ट्रेट स्क्रीन के साथ आएगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में क...