नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- रियलमी अपनी GT 8 सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन- Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro ऑफर करने वाली है। हाल में कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये फोन अक्टूबर में चीन में लॉन्च होंगे। इसी बीच मंगलवार को नए फोन्स का एक पोस्टर लीक हुआ था, जिसमें इनके रियर लुक को दिखाया गया था। आज कंपनी के एग्जिक्यूटिव डेरेक ने रियलमी GT 8 प्रो डिस्प्ले में ऑफर किए जाने वाले बड़े अपग्रेड्स की जानकारी दी है।144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले डेरेक के अनुसार कंपनी का यह फोन 2K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही इसमें कंपनी 144Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली है। डिस्प्ले में ऑफर किया जाने वाला पीक ब्राइटनेस लेवल 7000 निट्स का होगा। डेरेक ने यह भी बताया कि फोन में छोटे कॉर्नर वाली कर्व्ड स्क्रीन...