नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- वीवो ने हाल में भारत में अपनी V सीरीज के नए फोन- Vivo V60 Lite 5G को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी V सीरीज के एक और नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Vivo V60e 5G है। कंपनी ने अभी इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच टिपस्टर पारस गुगलानी ने X पर फोन के इमेज और स्पेसिफिकेशन को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। टिपस्टर ने फोन के बारे में X पर दो पोस्ट किए हैं। इस में फोन के खास फीचर्स के साथ इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। वहीं, दूसरे में टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन की कीमत को लीक किया है। पोस्ट में फ्लिपकार्ट लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें फोन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत को देखा जा सकता है।इन फीचर्स के साथ आएगा वीवो का नया फोन यह फोन सेगमेंट का पहला ...