नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में हलचल मचाते हुए कोमाकी इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) ने अपनी नई क्रूजर बाइक कोमाकी MX16 प्रो (Komaki MX16 Pro) को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम, लखनऊ) से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक स्टाइल, दमदार परफॉर्मेंस और कम रनिंग कॉस्ट चाहने वालों के लिए एक नया विकल्प बनेगी। MX16 प्रो सिर्फ लुक्स में ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और रेंज में भी अपने सेगमेंट की कई बाइकों को कड़ी टक्कर देती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट रखिए तैयार, मारुति ला रही 5 धांसू इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार; जानिए डिटेल्सफुल मेटल बॉडी, क्रूजर वाली रोड प्रेजेंस कोमाकी (Komaki) ने MX16 Pro को एक फुल मेटल बॉडी दी है, जिसे लंबे समय तक टिकाऊ और इम्पैक्ट-रेजिस्टे...