नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- माइलेज के साथ पावरफुल मोटरसाइकिल की लिस्ट में कई कंपनियों के मॉडल शामिल हैं। इस सेगमेंट में 150 से 200cc के कई मॉडल शामिल हैं। पिछले महीने यानी अक्टूबर में इस सेगमेंट जिन कंपनियों का दबदबा देखने को मिला उसमें टीवीएस, बजाज, होंडा, यामाहा, हीरो जैसी कई कंपनियां शामिल हैं। पिछले महीने TVS अपाचे ने इस सेगमेंट को टॉप किया। जबकि, लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही। अपाचे और पल्सर ही दो ऐसे मॉडल रहे जिनकी 50 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। 150 से 200cc मोटरसाइकिल सेल्स की बात करें तो TVS अपाचे की अक्टूबर 2025 में 61,619 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 50,097 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 11,522 यूनिट ज्यादा बिकी और इसे 23% की ग्रोथ मिली। बजाज पल्सर की अक्टूबर 2025 में 56,585 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 36,...