प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशक का कैंप कार्यालय लखनऊ में शुरू करने की कवायद एक बार शुरू हो गई है। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज को गुरुवार को निर्देशित किया है कि उच्च शिक्षा निदेशालय का कैम्प कार्यालय लखनऊ में खोलने एवं अग्रिम आदेशों तक उक्त कैम्प कार्यालय का संचालन नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय लतीफनगर, सरोजनीनगर लखनऊ से करने के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ स्थानान्तरित करने के प्रयास 2009 से ही चल रहे हैं। 21 मई 2009 को तत्कालीन बसपा सरकार में उच्च शिक्षा निदेशक कार्यालय, बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय, बेसिक शिक्षा का वित्त नियंत्रक कार्यालय और बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन खंड शिक्षाधिकारियों तथा ...