रामगढ़, जून 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ जिला का शिष्टमंडल गुरुवार को आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामगढ़ के नये उपायुक्त फैज आक अहमद मुमताज से भेंट कर उनका स्वागत सह अभिनंदन किया। साथ ही प्राथमिक और मध्य विद्यालय के सेवा निवृत, मृत शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति देने के संबंध में आवेदन दिया। विभिन्न ग्रेड यथा ग्रेड 2, 3, 4, 5, 6, 7 एवं 8 में आहर्ता रखने वाले सेवा निवृत/ मृत शिक्षकों को भी 1993 के नियमानुसार वरीयता सूची में नाम अंकित करने का आग्रह किया गया। प्रोन्नति 2009 से लंबित है। शिष्टमंडल इसके बाद जिला अधीक्षक संजीत कुमार से भी भेट कर प्राथमिक विद्यालय के सेवा निवृत/ मृत शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति देने के संबंध में विस्तार से सार्थक चर्चा की और आवेदन दिया। शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार स...