नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- भारत अब सिर्फ घरेलू ऑटो मार्केट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उसकी गूंज हजारों किलोमीटर दूर साउथ अफ्रीका की सड़कों पर भी सुनाई देने लगी है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में साउथ अफ्रीका में बिकने वाली हर दूसरी कार का किसी न किसी तरह भारत से कनेक्शन होगा, या तो वह भारत में बनी होगी, या फिर उसके अहम पार्ट्स भारत से आए होंगे। आइए इसको जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट का माहौल बदलने नए अवतार में आ रही मारुति ब्रेजा, मिलेंगे ये 6 बड़े बदलावरिपोर्ट में क्या कहा गया है? मार्केट इंटेलिजेंस फर्म लाइटस्टोन (Lightstone) की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में साउथ अफ्रीका में बिकने वाली 50% कारें भारतीय कनेक्शन वाली होंगी। इनमें महिंद्रा, टाटा जैसी भारतीय कंपनियों की गाड़ियां शामिल हैं। साथ ही कई जापानी और कोरियन ब्रांड्स ...