नई दिल्ली, अगस्त 18 -- टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग ऑलराउंडर इरफान पठान ने साफ कर दिया है कि जब 2009 में उनको वनडे टीम से ड्रॉप किया गया था तो उसमें कप्तान एमएस धोनी का हाथ था। इरफान ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन कोच गैरी कर्स्टन से इसका जवाब मांगा था, लेकिन उन्होंने साफ-साफ कारण नहीं बताया था। कोच कर्स्टन ने पठान को कहा था कि बहुत सी चीजें उनके हाथ में नहीं हैं। इरफान पठान 2009 के बाद ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले। 2009 के बाद उनकी वापसी 2011 के आखिर में हुई थी और 2012 में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इरफान पठान ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में वो राज बताया, जो उनके सीने में दशकों से दफन था। इरफान पठान ने बताया कि कप्तान एमएस धोनी की कॉल पर उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। इरफान ने बताया, "ये 2009 की बात है हां जब हम न्यूजी...