जयपुर, अप्रैल 8 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर को 2008 में सिलसिलेवार धमाकों से दहला देने वाले चार दोषियों को आजीवन जेल में रहने की सजा सुनाई गई है। 12 मिनट के भीतर हुए 8 धमाकों में 71 लोगों की मौत हो गई थी और 185 लोग घायल हुए थे। 17 साल पहले हुए इन बम धमाकों से जुड़े केस में मंगलवार को जयपुर की विशेष अदालत ने सजा सुनाई। कोर्ट ने शहबाज हुसैन, सरवर आजमी, मोहम्मद सैफी और सैफुर रहमान को दोषी करार दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...