चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- चक्रधरपुर,संवाददाता दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज स्कूल चक्रधरपुर के वर्ष 2007 बैच के छात्रों ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के शिक्षकों को गुलदस्ता भेंट कर व केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। छात्रों ने कहा कि गुरु यानी अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाला एवं छात्रों को नैतिकता, ईमानदारी, दया और नम्रता के रास्ते पर स्थापित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी जाती है क्योंकि उनके जैसा कोई और छात्रों को शिक्षित नहीं कर सकता। शिक्षक सार्थक जीवन की राह को दिखाता है और एक शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। शिक्षक उस दीपक के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को रोशन करता है। छात्रों ने उपहार देकर अपने गुरुओं का सम्मान किया तो वहीं शिक्षक...