पटना, नवम्बर 16 -- 2005 से पहले कुछ था... कोई काम किया है ऊ लोग(राजद)....कोई शाम के बाद निकल पाता था... बिहार चुनाव और उससे पहले से बिहार के फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे नीतीश कुमार को आपने न जाने कितने दफा ये कहते सुना होगा। हर रैली और हर मंच से सिर्फ यही लाइन नीतीश कुमार आपको दोहराते मिले। जनता को बार-बार यह अहसास दिलाते रहे या कहें याद दिलाते रहे कि 2005 के पहले का लालू यादव राज जंगलराज का उदाहरण बन गया था। नीतीश साथ-साथ यह भी बताते रहे कि इन 20 सालों में (2005-2025) के बीच बिहार कितना बदला। लूट, छिनैती,डकैती,मर्डर, अपहरण का पर्याय बन चुके बिहार को 2005 के बाद एक नया बिहार मिला तो जनता भी खुश हुई। सुशासन बाबू की छवि बना चुकेनीतीश जब कहते हैं कि सब हम लोग कितना काम किए जी... तो इस बात में वाकई वजन है। नीतीश ने अपनी ये बात वोटरों के मन...