गोपालगंज, अक्टूबर 25 -- कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर क्षेत्र में हुआ विकास मुख्यमंत्री जो कहते हैं वहीं करते हैं,जनता को है उनपर भरोसा गोपालगंज। जद यू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के चार विधानसभा क्षेत्र हथुआ, भोरे, कुचायकोट और बरौली में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की और विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बात की। भोरे विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के जद यू प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जितना योगदान बिहार के विकास में रहा है, उसे कोई नकार नहीं सकता। 2005 से पहले और आज के बिहार में तुलना ही नहीं की जा सकती। आज पुलिस व्यवस्था हो, विधि-व्यवस्था हो, या प्र...