बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- 2005 के पहले सीएम आवास पर तय होती थी फिरौती की रकम : नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गिनायीं सरकार की उपलब्धियां लोगों से जदयू प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन नगरनौसा, निज संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नगरनौसा की चुनावी सभा में विपक्ष पर जमकर हमला किया। उनके निशाने पर राजद और खासकर लालू परिवार रहा। उन्होंने कहा कि उस समय सीएम आवास पर तय होती थी फिरौती की रकम। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और लोगों से जदयू प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में अपहरण एक उद्योग बन गया था। फिरौती के लिए दिनदहाड़े लोगों का अपहरण किया जाता था। रकम नहीं मिलने पर उनकी हत्या भी कर दी जाती थी। जो पहुंच वाले होते थे, उनके लिए फिरौती की रकम सीएम आवास में तय कर उन्...