निज संवाददता, फरवरी 2 -- गया जिले के डुमरिया थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की जासूसी के शक में एक शक्तिशाली ड्रोन को जब्त किया गया है। आशंका है कि नक्सलियों द्वारा थाने के ऊपर ड्रोन उड़ाकर जासूसी की जा रही थी। पुलिस ने डुमरिया थाने के समीप मदारपुर गांव में एक संदिग्ध के घर से ड्रोन को जब्त करते हुए वीरेंद्र कुमार नामक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है। घर से 33 मोबाइल सिम और 5 मेमोरी चिप्स तथा आधा लीटर शराब भी मिला है। इमामगंज के प्रभारी डीएसपी और शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि 30 जनवरी की रात को डुमरिया थाने के ऊपर एक शक्तिशाली ड्रोन के चक्कर काटने की जानकारी मिलने के बाद थानेदार दिनेश कुमार ने इसकी जांच शुरू की। पुलिस ने छापा मारकर निकट के मदारपुर गांव में बिरेंद्र कुमार के घर से ड्रोन को बरामद किया है। मदारपुर ग...