बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। रुधौली तहसील क्षेत्र की चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक तरफ प्रशासन जहां तेजी लाने के लिए प्रयासरत है। वहीं बीएलओ द्वारा फॉर्म भरकर जमा करने को लेकर पसीने छूट रहे हैं। जबकि मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 2003 में जिनके माता-पिता का नाम खेसरहा विधानसभा में है। उनके नाम एसआईआर फार्म को अपलोड किया जा रहा है, लेकिन अपलोड नहीं हो रहा है। जिससे बीएलओ द्वारा सी ग्रेड में रखा जा रहा है। भूषूड़ा उर्फ हनुमानगंज के मतदाताओं ने इसकी शिकायत डीएम से की है। हनुमानगंज के प्रधान हैदर अली ने बताया कि पहले हम लोग खेसरहा विधानसभा में थे। अब रुधौली विधानसभा में रहते हैं जो बस्ती जिले में है। एसआईआर फॉर्म भरने के दौरान मतदाताओं के माता-पिता के नाम 2003 के वोटर लिस्ट में नाम है। उनके फॉर्म को ऑनलाइन करने ...