नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- आज हम आपको साल 2003 में रिलीज हुई एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो एक 28 अवॉर्ड जीतने वाली जर्मन थ्रिलर फिल्म का रीमेक थी। ये रीमेक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई थी। इस फिल्म में राहुल बोस और नंदिता दास लीड रोल में नजर आए थे। हम जिस फिल्म के बारे में बता रहे हैं वो फिल्म आज ही के दिन यानी 7 नवंबर 2008 को रिलीज हुई थी। पहचान पाए फिल्म का नाम क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है एक दिन 24 घंटे। फिल्म में राहुल बोस और नंदिता दास के अलावा अहमद चौधरी, विनीत कुमार, शिल्पा मेहता और पीयुष मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म का थी रीमेक एक दिन 24 घंटे का रनटाइम 1 घंटे 35 मिनट है। यह फिल्म जर्मन थ्रिलर फिल्म रन लोला रन का रीमेक थी। रन लोला रन साल 1998 में रिलीज हुई...