जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में फिलहाल प्री एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है, और जल्द ही एसआईआर भी संभावित है। उसमें 2003 में उस समय के मतदाता अगर किसी और जगह या फिर दूसरे राज्य में थे, तो ऑनलाइन उनका विवरण किस तरह खोजना है, इसका प्रशिक्षण उपायुक्त के आदेश पर शनिवार को टाउन हॉल में दिया गया। यह प्रशिक्षण जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, जुगसलाई के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र व पोटका विधान सभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड से संबंधित बीएलओ, बीएलओ-सुपरवाइजर, सभी हेल्पडेस्क मैनेजर तथा जिला के सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह की अगुवाई में आयोजित प्रशिक्षण में बताया गया कि सीईओ डॉट झारखंड गोव डॉट इन पोर्टल पर झारखंड के वासियों और राज्य के बाहर के वोटरों के नाम वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट गोव डॉट इन पोर्ट...