बेगुसराय, जुलाई 5 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन अधिकारी राकेश कुमार द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदाताओं को बताया गया कि प्रमाणपत्र प्रस्तुत करते समय दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। एसडीएम ने मतदाताओं को यह भी समझाया कि यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और सत्यापन आधारित है। ताकि मतदाता सूची को अपडेट एवं शुद्ध बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा क्षेत्र में आ रही विभिन्न व्यवहारिक समस्याओं को भी रखा गया। एसडीएम ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान के निर्देश दिए। एसडीएम द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है। उनसे किसी प्रकार का अतिरिक्त प्रमाण पत्र नह...