अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की प्रक्रिया का प्रथम चरण जनपद अयोध्या में चार नवम्बर से प्रारंभ है। जिले में एसआईआर के लिए 2053 बीएलओ और हर 10 बीएलओ पर एक सुपरवाइजर यानी कुल 107 सुपरवाइजर लगाये गये हैं। इसके तहत बीएलओ लोगों के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाते हैं और उन्हें एक गणना पपत्र देते हैं। एक गणना पत्र दो प्रतियों में है। इनमें 11 बिंदु है जिसे बीएलओ वोटर के पूरे परिवार का विवरण भरवा रहे हैं। इस गणना प्रपत्र की एक प्रति आवेदक को दिया जाएगा और दूसरी निर्वाचन में जमा होगी। बीएलओ द्वारा उस घर के हर सदस्य का गणना प्रपत्र अलग-अलग देकर उनका विवरण अलग-अलग भरवाया जा रहा है। सुभाष नगर के अमित कुमार विश्वकर्मा कहते हैं कि बीएलओ घर तो नहीं बल्कि बूथ पर बुलाकर पत्र दिया। कहा गया है कि इसे मुकम्मल कर के जमा करे...