हरदोई, नवम्बर 24 -- मंसूरनगर। क्षेत्र के बरखेड़ा ग्रंट पारा के ग्रामीण पिछले कई दिनों से परेशान हैं, क्योंकि 2003 की वोटर सूची उपलब्ध न होने से वे एसआईआर फॉर्म भर नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार बिना इस सूची के वे अपने नाम सत्यापित नहीं कर पा रहे, जिससे उनके मतदाता अधिकार पर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2003 में यह क्षेत्र 72-पिहानी विधानसभा में आता था और उनका बूथ उचवल उत्तरी में था। इसके बाद क्षेत्र का पुनर्गठन होकर यह 155-शाहाबाद विधानसभा और फिर हरदोई लोकसभा में शामिल हुआ पर बूथ उसी स्थान पर बना रहा। बावजूद 2003 की मूल सूची में बरखेड़ा ग्रंट पारा के वोटरों के नाम नहीं मिल रहे हैं। बीएलओ द्वारा ऑनलाइन खोजने पर भी सूची नहीं मिली। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल और शाहाबाद तहसीलदार संध्या यादव से शुक्रवार को इस संबं...