आदित्यपुर, दिसम्बर 12 -- गम्हरिया, संवाददाता। प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीएलओ को एसआईआर का दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आदित्यपुर नगर निगम और प्रखंड के 136 बीएलओ और पर्यवेक्षक शामिल थे। उक्त प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को अपने मतदान केंद्र के अंतर्गत सभी मतदाताओं का बीएलओ एप्प में मैपिंग करने संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही ऑनलाइन मतदाताओं का नाम खोजने के लिए सभी विकल्पों के बारे में बताया गया। बीएलओ को बताया गया कि ऑनलाइन ईसीआईडॉटगोवडॉटइन अथवा सीईओझारखंडडॉटगोवडॉटइन वेबसाइट से आप पता लगा सकते हैं कि मतदाता का विवरण 2003 में किस राज्य के किस विधानसभा में कितना नंबर बूथ में कितने नंबर सीरियल में था। जिससे उसका मैपिंग करना आसान हो जाएगा। बताया गया कि जिनका नाम 2003 के मतदाता सूची में नहीं मिलेगा, उन्हें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी। ...