नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- चुनाव आयोग ने मतदाताओं को वर्ष 2003 की मतदाता सूची में आसानी से अपना ब्योरा सर्च करने का विकल्प दे दिया है। आयोग की ओर से इस संबंध में एक जागरूकता का वीडियो भी जारी किया गया है। यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर एसआईआर-2026 का अलग आइकॉन बनाया गया है। आयोग ने मतदाताओं को उनके नाम से वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना ब्योरा सर्च करने का विकल्प दे अब यहाँ पर अपना व पिता का नाम दर्ज करना होगा। इसके साथ ही जिले व विधानसभा का नाम डालते ही पोलिंग बूथ वार मतदाता सूची खुल जाएगी। इसके बाद वे अपना या अपने किसी संबंधी की वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में ब्योरा देख सकेंगे। इससे पहले मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने समीक्षा की। उन्होंने उन ब...