नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- पहचान कौन में आज हम आपको साल 2002 में आज ही के दिन रिलीज हुई फिल्म के बारे में बता रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म में जुगल हंसराज और टीना राणा अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का बजट करोड़ों में था। हालांकि, फिल्म कमाई सिर्फ लाखों में ही कर पाई थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी।पहचान पाए फिल्म का नाम क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है हम प्यार तुम्ही से कर बैठे। फिल्म में जुगल हंसराज, टीना राणा के अलावा सचिन खेडेकर, शरद सांकला और मुश्ताक खान जैसे किरदार नजर आए थे। शरद सांकला इस वक्त भारत के सबसे लोकप्रिय सिटकॉम सीरियल्स में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल का किरदार निभा रहे हैं।कितनी है फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग इस फि...