नई दिल्ली, जनवरी 13 -- One Point One Solutions Share: वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयरों में मंगलवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरधारकों ने बड़ी पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसके बाद शेयर भाव में 2% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई पर यह स्मॉलकैप शेयर 2.62% चढ़कर Rs.54.70 तक पहुंच गया। निवेशकों ने इस खबर को सकारात्मक रूप से लिया क्योंकि इससे कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत होने और आगे के ग्रोथ प्लान्स को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने 12 जनवरी 2026 को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि शेयरधारकों ने प्रमोटर्स और कुछ चुनिंदा नॉन-प्रमोटर निवेशकों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर फुली कन्वर्टिबल वारंट जारी करने के लिए स्पेशल रेजोल्यूशन पास कर दिया है। वोटिंग में लगभग सर्वसम्मति देखने को मिली। कुल 2...