नई दिल्ली, जून 27 -- दिग्गज कंपनी हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। हिताची एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 20000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 20222.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में यह तेजी महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आई है। 30 ट्रांसफॉर्मर्स का मिला है ऑर्डरहिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) को महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 765 किलोवोल्ट (kV), 500 मेगावोल्ट-ऐम्पियर (MVA) सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर्स की 30 यूनिट्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। बढ़ती एनर्जी जरूरतों को देखते हुए पावर ट्रांसमिशन में निव...