नई दिल्ली, मार्च 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनैतिक गलियारे में घोषणाओं की बौछाड़ चल रही है। तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 2 सौ यूनिट फ्री बिजली, माई बहिन सम्मान योजना, गरीबों बुजुर्गों को पेंशन की रेवड़ी दिखा रहे हैं तो नीतीश कुमार और उनकी टीम भी वादों और दावों में पीछे नहीं है। इस कड़ी में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने पांच बड़े चुनावी वादे कर दिए हैं। अब उनकी सरकार बनेगी या नहीं यह तो समय तय करेगा लेकिन, पीके ने अपना सिक्का उछाल दिया है। प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने वादा किया कि अगर बिहार में जन सुराज की सरकार बनती है, तो राज्य को देश के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए 5 महत्वपूर्ण योजनाओं को तुरंत लागू किया जाएगा। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य ...