नई दिल्ली, मार्च 2 -- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की तैयारी के लिए दुबई पहुंचना पड़ा है। हालांकि, इनमें से एक ही टीम का सेमीफाइनल दुबई में होगा, लेकिन इसकी पुष्टि आज यानी रविवार 2 मार्च की रात को होगी। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच के बाद पता चलेगा कि सेमीफाइनल 1 में कौन सी दो टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि सेमीफाइनल 2 में कौन किससे भिड़ेगा। पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा, जिसमें एक टीम भारत की होगी, जबकि दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से कोई एक होने वाली है। इसी असमंजस की स्थिति से बाहर निकलने के लिए दोनों टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं और तैयारी करने वाली हैं। एक सेमीफाइनल लाहौर में होगा, लेकिन ये बात तय है कि उसमें न्यूजीलैंड की टीम जरूर खेलेगी। इस स...