श्रीगंगानगर। पीटीआई, जनवरी 29 -- राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गैंग के सरगना को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, देशभर में आरोपियों के खिलाफ साइबर धोखाधड़ी की कई शिकायतें थीं। खासतौर पर कर्नाटक से बड़ी संख्या में शिकायतें मिली थीं। गंगानगर जिला पुलिस सुपरिटेंडेंट गौरव यादव ने बताया कि कर्नाटक निवासी कंटप्पा बाबू चव्हाण ने मंगलवार को पुरानी आबादी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अजय आर्य और उसके साथियों ने कर्नाटक की कैपमोरएफएक्स कंपनी में लाखों रुपए निवेश करवाकर हजारों लोगों से करीब 2000 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की है। उन्होंने बताया कि ये लोग भागकर श्रीगंगानगर आ गए हैं। पुलिस टीम न...