नोएडा, सितम्बर 4 -- दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले की सड़कों से करीब दो हजार ऑटोरिक्शा बाहर कर दिए गए हैं। इन ऑटो के रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है। फिटनेस और परमिट नहीं होने के कारण परिवहन विभाग ने यह कार्रवाई की है। परिवहन विभाग के अनुसार जिले में करीब 19 हजार ऑटो पंजीकृत हैं। इनमें लगभग दो हजार दिल्ली-एनसीआर ऑटो हैं। इसके अलावा पिंक ऑटो भी पंजीकृत हैं। परिवहन विभाग के अनुसार, किसी भी व्यावसायिक वाहन में सफर के लिए उसकी फिटनेस और परमिट अनिवार्य है। वाहन की यदि फिटनेस नहीं है तो वह दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है और उसमें सफर जान के लिए जोखिम साबित हो सकता है। यही वजह है कि इन ऑटोरिक्शा का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है। यदि दस्तावेज पूरे नहीं किए गए तो रजिस्ट्रेशन रद्द भी किया जा सकता है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि ऐ...