नई दिल्ली, फरवरी 2 -- दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम और सफदरजंग थाने की संयुक्त टीम ने बच्चा चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने बच्चे की चाहत में सफदरजंग अस्पताल से चार महीने के बच्चे को अगवा किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाली। तकनीकी जांच की मदद से 35 वर्षीय नीतू को अलीपुर गांव की अंबेडकर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि शादी के सात साल बाद भी उसकी कोई संतान नहीं थी। इसलिए उसने सफदरजंग अस्पताल से बच्चे को अगवा करने का फैसला किया। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 29 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि सफदरजंग अस्पताल से बच्च...