नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली, जिसने उन्हें विश्व क्रिकेट के शिखर पर और मजबूती से स्थापित कर दिया है। 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में नाबाद 82 रनों की आतिशी पारी खेली, जिससे भारत ने मात्र 15.2 ओवरों में ही यह मैच जीत लिया। इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने 11वीं बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 50+ का स्कोर बनाया, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली गेंद से ही आक्रामक रुख इख्तियार किया। हालांकि भा...