नैनीताल, अगस्त 18 -- उत्तराखंड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान जबरन उठाए गए पांच जिला पंचायत सदस्यों को सोमवार को हाईकोर्ट में पेश किया गया। हालांकि अदालत ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की। हाई कोर्ट ने मामले को बेहद गंभीर बताया और पुलिस-प्रशासन से सवाल किया कि कैसे पोलिंग बूथ पर हथियारबंद लोग पहुंच गए? इस एसएसपी का तुरंत तबादला कर देना चाहिए। मामले की सुनवाई अब मंगलवार 19 अगस्त को होगी। इस बीच, कांग्रेस ने पुनर्मतदान की मांग करते हुए नई याचिका दाखिल की है, जिस पर सरकार ने आपत्ति जताई है। यह भी पढ़ें- चुनावी हिंसा में HC पर निगाहें, नेता प्रतिपक्ष ने गोल्ज्यू देवता में लगाई गुहारहाई कोर्ट ने मानी सुरक्षा में भारी चूक हाईकोर्ट ने इस पूरे घटनाक्रम पर गंभीर चिंता जताई और चुनाव के दौरान सुरक्षा चूक को बड़ी असफलता माना। अदालत ने टिप...