रिषिकेष, नवम्बर 21 -- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को डोईवाला स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां वितरित की गईं। शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य आलोक जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सा संबंधी परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविर में पहुंचे डॉ. तौफीक अहमद और डॉ. निहारिका ने छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। डॉ. निहारिका ने कहा कि शीतकाल में सर्दी, खांसी, कफ जैसी समस्याएं अधिक बढ़ जाती हैं, ऐसे में ठंडी वस्तुओं से परहेज करने और मौसम के अनुसार आहार अपनाने की जरूरत है...