फिरोजाबाद, अगस्त 4 -- स्वशासीय राजकीय मेडिकल कॉलेज के 200 शैय्या अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की डिस्प्ले चोरी से सनसनी फैल गई। सीएमएस ने मौके पर पहुंचकर चोरी के बारे में जानकारी की। स्वशासीय राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबंधित 200 शैय्या अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग में तीन मशीनें लगी हुई हैं। उनमें से एक अल्ट्रासाउंड मशीन की डिस्प्ले चोरी हो गई। चोरी का पता सोमवार प्रातः लगा जब अल्ट्रासाउंड विभाग को खोला गया। अल्ट्रासाउंड के कमरे से मशीन का डिस्प्ले दिखाई न देने से हड़कंप मच गया। कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल से पहले भी दो एसी और पोस्टमार्टम गृह के बगल से पंखे, इमरजेंसी से ऑक्सीजन मशीन चोरी हो चुकी है। उनका अभी तक पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...