जमशेदपुर, अप्रैल 20 -- जमशेदपुर। स्वास्थ्य विभाग में जिलास्तर पर 200 से अधिक पदों पर चयनित कर्मचारियों के बीच सोमवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। नियुक्ति पत्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी वितरित करेंगे। कार्यक्रम टाउन हॉल में पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। सभी पद संविधा आधारित हैं। इनका चयन प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से हुआ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एएनएम आरसीएच, स्टाफ नर्स आरसीएच, जीएनएम सीएचसी, एनसीडी क्लीनिक, फार्मासिस्ट आरबीएसके, सोशल वर्कर, नेत्र सहायक एवं न्यूट्रिशनल काउंसलर-एमटीसी के रूप में इन सभी की नियुक्ति होगी। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...