मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 200 से अधिक स्कूलों ने 50 लाख से अधिक का गबन किया है। तत्काल इन सभी हेडमास्टर के सितम्बर के वेतन से 5 फीसदी राशि को स्थगित किया गया है। यह राशि शैक्षणिक भ्रमण मद में 2015-16 व 2017-18 के लिए दी गई थी। आज तक इस राशि का हिसाब नहीं दिया गया। डीईओ ने कहा कि वित्त विभाग ने हिसाब नहीं मिलने को लेकर फटकार लगाई है। 10 साल बाद भी राशि का हिसाब नहीं देना दिखाता है कि इस राशि का गबन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...