छपरा, नवम्बर 28 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में चल रहे शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनियमितता को लेकर अब विभाग सख्त हो गया है। समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजते हुए 200 से अधिक अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब-तलब का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि पिछले चार सप्ताह के दौरान आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में विभिन्न बैचों में एक बड़ी संख्या में शिक्षक बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए हैं। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट सोनपुर, सीटीई छपरा और पीटीईसी बंगरा के प्राचार्यों ने अनुपस्थित शिक्षकों की सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भेजी है। इसके आलोक में डीपीओ समग्र शिक्षा ने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से तीन दिनों के भीतर अनुपस्थित शिक्षकों से कारण स...