मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के 200 से अधिक शिक्षकों पर 2 करोड़ 78 लाख रुपये का बकाया है। इन शिक्षकों की सूची बीआरएबीयू प्रशासन ने तैयार की है। बकाया वापस नहीं करनेवालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बकायेदारों में कई वर्तमान प्राचार्य और पूर्व विभागाध्यक्ष शामिल हैं। बकाया भुगतान के लिए रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने सोमवार को फिर से रिमांडर जारी किया है। इन प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों ने परीक्षा कराने और प्रश्न मॉडरेशन कराने के लिए विवि से एडवांस राशि ली थी, लेकिन इस राशि का न तो हिसाब दिया न ही समायोजन कराया। कई पूर्व विभागाध्यक्षों पर वर्ष 2021 से ही यह बकाया है तो कुछ पर वर्ष 2015 से। शिक्षकों के अलावा विवि कर्मचारियों के पास भी विवि की राशि बकाया है, जिसका हिसाब अबतक नहीं मिला है। वि...