हरदोई, अक्टूबर 23 -- संडीला। नगर में 24 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक लगने वाले ऐतिहासिक झाड़ीशाह बाबा के सालाना उर्स एवं मेले की तैयारियों का निरीक्षण मंगलवार को डीएम अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने किया। डीएम ने कहा कि मेले में दुकान लगाने वाले सभी व्यक्तियों का नाम व मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किया जाए और दुकानदार अपने सामान की रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। भीड़ नियंत्रण के लिए 200 वालंटियर तैनात किए जाएंगे और प्रवेश एवं निकास द्वार अलग-अलग बनाए जाएंगे, ताकि जाम की स्थिति न हो। उन्होंने नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए मोबाइल शौचालय, स्वच्छ पेयजल और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और विद्युत आपूर्ति सुचारू रखी जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मेला कमेट...